Neha Doing MBBS Refused to Come to India एमबीबीएस कर रही नेहा ने भारत आने से किया मना
पवन शर्मा,इंडिया न्यूज ,चंडीगढ़।
Neha Doing MBBS Refused to Come to India : रुस व युक्रेन युद्ध के दौरान जहां युक्रेन में चारों तरफ अफरा तफरी मची हुई है । वहीं अन्य देशों के विद्यार्थी जो वहां रहकर पढ़ाई कर रहे है । वह अपने देश को वापस लौटने की गुहार लगा रहे है । जबकि चरखीदादरी की निवासी नेहा सांगवान जो पिछले एक साल से युक्रेन में एमबीबीबएस की पढ़ाई कर रही है । उसने युक्रेन व भारत की एंबेसी को भारत लौटने पर साफ मना कर दिया है । उसने बताया कि जिस परिवार से मुझे अपने घर जैसा प्यार मिला उसे छोड़कर नहीं आ सकती ।
भारत से पढ़ने वाले हजारों छात्र वहां से किसी न किसी तरह से निकलने का प्रयास कर रहे हैं। बड़ी संख्या में छात्र पौलेंड के बार्डर पर फंसे हुए हैं तो कुछ हंगरी के। इन सबके बीच एक लड़की ऐसी भी है जिस ने यूक्रेन से आने के लिए अपने परिजनों को मना कर दिया। लड़की ने भारतीय एंबेसी का साफ कह दिया कि वह यहीं जीएंगी यहीं मरेगी।
चरखी दादरी की रहने वाली 18 साल की नेहा सांगवान कीव में ही रहकर एबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। पिछले एक साल से वह सारपेव नामक महिला व उसके तीन छोटे छोटे बच्चों के साथ ही रहती है। रूस के हमले के बाद जब किव में अफरा तफरी का माहौल बना तो सभी लोग शहर को छोड़कर भागने लगे। भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने नेहा से संपर्क किया कि पोलैंड के लिए भारतीय छात्रों के लिए बस तैयार है आप भी आइए। मगर उसने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद नेहा की मौसी सविता जो फ्रांस में ही रहती उसने भी वहां से आने के लिए बोला।
नेहा की स्थिति को देखते हुए वहां की सरकार ने उन्हें एक सुरक्षित बंकर में भेज दिया है । उन्होंने बताया कि वह जिस परिवार के साथ एक साल रह रही है वह उसके लिए परिजनों की तरह है अब। परिवार का मुखिया राष्ट्रपति येलतंस्की की अपील पर सेना में भती हो गया है। ऐसे में अब उसकी जिम्मेवारी और बढ़ गई है। नेहा ने बताया कि सरकार ने अब उन्हे एक बंकर में सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। नेहा के परिजनों का कहना है कि उन्हे उनकी बेटी की बहुत चिंता है मगर गर्व भी है कि उनकी बेटी बहादुर भी है।
Neha Doing MBBS Refused to Come to India
READ MORE :Indian Navy Jobs for Women and Men भारतीय नौसेना में महिला व पुरुष वर्ग के लिए निकली नौकरी
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…