इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
New Coronavirus NeoCov चीन के वुहान के वैज्ञानिकों ने अब नए कोरोना वायरस को लेकर जिक्र किया है। जी हां, नियोकोव (NeoCoV) एक और नया वायरस आ गया गया। कोविड की शुरुआत की बात की जाए तो इसकी जानकारी 2019 में मिल पाई थी, जब पूरा विश्व इसकी चपेट में आ गया था। अब वहां के वैज्ञानिकों ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में नए प्रकार का कोरोना वायरस ‘नियोकोव’ मिला है। बताया गया है कि इसके संक्रमित हर तीन व्यक्तियों में से एक की जान जा सकती है। wuhan scientists warn 1 in 3 die
बता दें कि पहले ही पूरा विश्व कोरोना के कहर से काफी प्रभावित हो चुका है। पहले कोरोना, फिर इसके अलग रूप डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट कहर बरपा रहे हैं। ऐसे में अब एक और नया वायरस नियोकोव से सभी के लिए चिंता और बढ़ा दी है। वहीं रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि निओकोव वायरस कोई नया नहीं है। यह 2012 में यह मध्य पूर्व के देशों में मिल चुका है। यह सार्स कोव 2 से मिलता-जुलता है, जिससे इंसानों में कोरोना वायरस फैला था।
अभी तक की रिपोर्ट में सामने आया है कि यह वायरस नियोकोव दक्षिण अफ्रीका में चमगादड़ों में मिला है, लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह वायरस इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है। चीन के शोधकर्ताओं का साफ मानना है कि नियोकोव की उच्च संक्रमण दर हासिल करने की क्षमता है और इसके हर तीन संक्रमित में से एक की मौत हो सकती है।
उधर, रूस के वायरोलॉजी व बॉयोटेक्नालॉजी विभाग ने नियोकोव को लेकर कहना है कि सवाल यह नहीं है कि नया कोरोनावायरस इंसान में फैलता है या नहीं, बल्कि इसकी जोखिम व क्षमताओं को लेकर और अध्ययन तथा जांच करने का है। neocov high death and transmission rate
Also Read: Corona Live in India 24 घंटों में 627 मरीज कोरोना से जंग हारे
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…
जहाँ एक तरफ पाकिस्तान बढ़ते प्रदूषण को लेकर भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है वहीं…
हरियाणा के लोगों के लिए रोडवेज विभाग की तरफ से बड़ी खबरी सामने आई है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Petrol Diesel Price: ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों…
हरियाणा में बढ़ता प्रदूषण राज्य सरकार के लिए एक चिंता का विषय बन गया है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Calcium Deficiency : हडि्डयों के कमजोर होने से जोड़ों में…