होम / ड्रोन टेक्नोलॉजी एक बड़ी क्रांति का आधार : नरेंद्र मोदी

ड्रोन टेक्नोलॉजी एक बड़ी क्रांति का आधार : नरेंद्र मोदी

BY: • LAST UPDATED : May 27, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के प्रगाति मैदान में ड्रोन महोत्सव-2022 के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान लोगों को पीएम ने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी एक बड़ी क्रांति का आधार बनती जा रही है। पीएम ने यह भी कहा कि पीएम स्वामित्व योजना के तहत पहली बार देश के गांवों की हर प्रॉपर्टी की डिजिटल मैपिंग की जा रही है और लोगों को डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड दिए जा रहे हैं। आज हमारी सरकार के होते हुए टेक्नोलॉजी को सबसे पहले मास को उपलब्ध करा रहे हैं।

कम समय से ड्रोन पर लगे प्रतिबंध हटे

ड्रोन महोत्स-2022 का उद्धाटन करने से पहले पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम भारत में ड्रोन मैन्यूफेक्चरिंग का एक सशक्त इकोसिस्टम बनाने की तरफ भी बढ़ रहे हैं। कुछ महीने पहले तक ड्रोन पर बहुत सारे प्रतिबंध थे, लेकिन सरकार ने कम समय में अधिकतर इससे जुड़े कई तरह के प्रतिबंधों को हटा दिया है। आज ड्रोन टेक्नॉलॉजी को लेकर सभी ओर उत्साह देखने को मिल रहा है, जोकि काफी अद्भुत है।

यह भी पढ़ें: श्रीनगर में शहीद हुए जवान का हरियाणा में अंतिम संस्कार, हर आंख नम

ड्रोन के जरिए मैंने केदारनाथ पुननिर्माण का निरीक्षण किया

पीएम मोदी ने कहा कि जब केदारनाथ के पुननिर्माण का काम शुरू हुआ था तो हर बार वहां जाना संभव नहीं था लेकिन यह ड्रोन प्रणाली हमारे लिए काफी सहायक रही और मैं ड्रोन के जरिए केदारनाथ के काम का निरीक्षण करता रहा।

यह भी पढ़ें: अवंतीपोरा और श्रीनगर मुठभेड़ में 4 आतंकियों को किया ढेर

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT