होम / New Liquor Policy : दिल्ली में अब ‘जेल से चलेगी सरकार’, अंदर बैठकर CM केजरीवाल ने जारी किया एक और आदेश

New Liquor Policy : दिल्ली में अब ‘जेल से चलेगी सरकार’, अंदर बैठकर CM केजरीवाल ने जारी किया एक और आदेश

• LAST UPDATED : March 26, 2024

India News (इंडिया न्यूज), New Liquor Policy, नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से एक और सरकारी आदेश जारी किया है, वहीं पहले आदेश को लेकर जारी विवाद अभी थमा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग को जारी नए आदेश में फिलहाल विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के नाम नया आदेश जारी किया है।

पानी को लेकर था पहला आदेश

केजरीवाल ने ईडी की हिरासत में पहला आदेश पिछले सप्ताह रविवार को जारी किया था, जिसमें जल मंत्री आतिशी को राष्ट्रीय राजधानी में पानी और सीवेज की समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया था। सीएम केजरीवाल को ईडी ने शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा है। उन पर शराब नीति से संबंधित साजिश में सीधे तौर पर शामिल होने के आरोप हैं।

भाजपा ने आदेश अवैध व असंवैधानिक बताया

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने ईडी की हिरासत से केजरीवाल द्वारा जारी किए आदेश को अवैध एवं असंवैधानिक बताते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। मनजिंदर ने आज बताया कि उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और ईडी से दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी और उनके साथियों के खिलाफ शिकायत की है, जिन्होंने मुख्यमंत्री के नाम से एक अवैध आर्डर दिखाया और कहा कि मुख्यमंत्री ने ईडी कस्टडी में, जेल में रहते हुए यह आदेश जारी किया है। उन्होंने इसे पूरी तरह से अवैध, असंवैधानिक और दिल्ली के सीएम के आॅफिस का दुरुपयोग बताते हुए कहा कि यह एक आपराधिक साजिश है। ईडी की कस्टडी में रहते हुए केजरीवाल ऐसा कोई आर्डर पास नहीं कर सकते।

Tags: