इंडिया न्यूज, पेरिस।
New Variant B.1.640.2. विश्वभर में कोरोना का कहर बढ़ा जा रहा है, पहले कोविड-19 ने भारी तबाही मचाई, फिर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता जा रहा है जिसने सभी सरकारों के लिए एक बढ़ी चिंता पैदा कर दी है। लोगों को जीवन भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त होता जा रहा है। वहीं अब कोरोना का नया वेरिएंट फ्रांस में मिला है, जिसका नाम इ.1.640.2. है जिसमें 46 म्यूटेशन बताए जा रहे हैं। शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि इस नए वेरिएंट की फिलहाल ज्यादा संक्रमण दर नहीं है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना के अभी तक के जितने भी नए रूप यानि वेरिएंट मिले हैं, उन यह वेरिएंट काफी अलग है क्योंकि वैज्ञानिकों को अभी तक इसमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जो अब तक सामने आए वेरिएंट में हो। नया वैरिएंट कई आनुवांशिक परिवर्तन दिखाता है। इसकी खोज मेडिटरेनी इंफेक्शन यूनिवर्सिटी हॉस्टपिटल इंस्टीट्यूट ने की है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अब तक इस पर कोई जांच शुरू नहीं की गई।
इस नए वेरिएंट का पहला केस नवंबर में देखने में आया था। वैज्ञानिकों का दावा है कि जो पहला व्यक्ति इस नए वेरिएंट से संक्रमित था, वह दोनों डोज ले चुका था। नवंबर में वह 3 दिन की कैमरून की यात्रा कर फ्रांस आया था। यहां आने पर उसको सांस में परेशानी आने पर कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जब इस वेरिएंट पर शोध करना शुरू किया गया तो नतीजों ने सभी को चौंका दिया।
Also Read: Covid Update Today भारत में कोरोना के 37,379 केस आए