इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
New Variant Cases In India विश्वभर में कोरोना के नए वैरिएंट से हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन भारत में भी इस नए वैरिएंट के कारण दहशत बढ़ती जा रही है। जी हां, 2 दिसंबर से शुरू हुए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले अब 150 के पार हो गए हैं। सबसे अधिक केसों की बात की जाए तो उसमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54 मामले हैं। अब तक 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में फैल चुके ओमिक्रॉन के मामलों में महाराष्ट्र के बाद देश की राजधानी दिल्ली दूसरे स्थान पर है। दिल्ली में नए वैरिएंट के अब तक 22 मामले आ चुके हैं जोकि चिंता का विषय है
जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय में ओमिक्रॉन के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा गांधीनगर का एक 15 वर्षीय किशोर ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया। पिछले शनिवार को देश में 33 नए मामले मिले थे।
Read Also : Omicron India Update कोरोना के नए वैरिएंट ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 30 केस
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है। करीब छह महीने बाद दिल्ली में कोरोना के नए मामले 100 के पार पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में कोरोना के 107 नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले 29 जून को 101 मामले सामने आए थे। वैसे 25 जून को 115 मामले आए थे। इसके 177 दिनों बाद अब सबसे ज्यादा मामले आए हैं।