इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh News (Gyanvapi Case): ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले में जिला जज वाराणसी एके विश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई, जहां दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी। मुस्लिम पक्ष 8 हफ्ते बाद सुनवाई की मांग पर अड़ा। कोर्ट ने अगली तारीख 29 सितंबर तय की। बता दें कि आज ज्ञानवापी मामले में वादी महिलाएं अपने अधिवक्ताओं के साथ जिला जज कोर्ट पहुंचीं।
बता दें कि जिला जज ने इस मुकदमे को सुनवाई योग्य करार दिया था, इसके बाद अंजुमन की ओर से आवेदन भी दिया गया है। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ने 12 सितंबर 2022 को अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की मांग को खारिज कर दिया था और बोला था कि शृंगार गौरी केस सुनवाई योग्य है। कोर्ट ने कहा था कि अब अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी।
यह भी पढ़ें : Raju Srivastav Funeral Live Updates : दिल्ली के निगमबोध घाट में हुआ राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार