होम / NIA raids against Gangsters : एनआईए के छापों में 6 गैंगस्टर गिरफ्तार

NIA raids against Gangsters : एनआईए के छापों में 6 गैंगस्टर गिरफ्तार

• LAST UPDATED : February 23, 2023

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (NIA raids against Gangsters): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर-ड्रग स्मगलर के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। देश के आठ राज्यों में छापेमारी के दौरान आरोपी गिरफ्त में आए हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

ये आरोपी किए गिरफ्तार

एनआईए की गिरफ्त में आए छह आरोपियों में सुरिंदर, लकी खोखर, हरप्रीत, हरि ओम, लखवीर सिंह और दलीप बिश्नोई हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को हरियाणा व पंजाब के अलावा दिल्ली, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्टÑ व गुजरात सहित देश के आठ राज्यों के 76 जगह छापेमारी की थी।

सितंबर के पहले हफ्ते में तीन एफआइआर दर्ज करने के बाद ये एनआईए का पांचवां छापा था। इस दौरान हथियार भी बरामद किए गए थे। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में कारतूस, नौ पिस्तौल, डिजिटल उपकरण और राइफल के साथ ही 2.3 करोड़ नगदी बरामद की है। जेलों में बंद गैंगस्टरों से पूछताछ व पहले मिले सुबूतों के आधार पर एनआईए ने रेड का फैसला किया था।

 

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT