इंडिया न्यूज, श्रीनगर (NIA raids in Jammu and Kashmir): जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की छापेमारी आज मंगलवार दूसरे दिन भी जारी है। ज्ञात रहे कि बीते कल भी एनआईए टीमों ने जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की थी। दरअसल एनआईए यह कार्रवाई केरल के मल्लपुरम से आतंकी अमीन उर्फ अबु याहिया की गिरफ्तारी के बाद कर रही है।
याहिया टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए जिहादी सोच को लोगों तक पहुंचा रहा था। इसके जरिए आईएसआई मॉड्यूल में नए सदस्यों की भर्ती भी की जा रही थी। याहिया और उसके सहयोगी कश्मीर में टारगेट किलिंग में भी शामिल थे।
टेरर फंडिंग केस को लेकर (एनआईए) जम्मू-कश्मीर में कई लोकेशंस पर छापेमारी कर रही है। कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां में संदिग्ध लोगों के घरों की तलाशी ली जा रही है। इस छापेमारी के दौरान एनआईए के साथ स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के जवान भी शामिल हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार एनआईए ने पुलवामा से एक स्थानीय पत्रकार सरताज अल्ताफ भट को हिरासत में लिया है।
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पाकिस्तानी कमांडर्स और हैंडलर्स के कहने पर कई प्रतिबंधित आतंकी संगठनों और उनसे जुड़े छोटे आॅगेर्नाइजेशन फर्जी नाम रखकर घाटी में आतंक फैलाने का काम करते हैं। ये छापेमारी इसी आपराधिक साजिश का पर्दाफाश करने के लिए की जा रही है।