इंडिया न्यूज, कोयंबटूर (NIA raids in three states) : पिछले साल 23 अक्टूबर को कोयंबटूर में हुए कार विस्फोट के तार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़ रहे हैं। इस मामले में लेकर आज राष्टÑीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को तमिलनाड़ु, केरल और कर्नाटक में 60 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
यह कार्रवाई उन संदिग्ध लोगों के खिलाफ की जा रही है जिनका संबंध प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस से होने का संदेह है। जानकारी के अनुसार अकेले कर्नाटक में 45 ठिकानों पर छापेमारी कि गई है। जानकारी के अनुसार एनआईए को कुछ अहम इनपुट मिले थे जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञात रहे कि 23अक्टूबर को ब्लास्ट हुआ था। जिसमें इसके मालिक की मौत हो गई थी। जिसकी पहचान मुबीन के तौर पर हुई थी और बाद में जांच के दौरान वह आईएसआईएस का सदस्य पाया गया था। वह पेशे से इंजीनियर था। वह किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने वाला था लेकिन समय से पहले ही उसकी कार में विस्फोट हो गया।
जांच के दौरान पुलिस ने उउळश् फुटेज की मदद से पकड़े गए मुबीन के 5 साथियों को भी गिरफ्तार किया था। इन सभी को 15 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद थलका, मोहम्मद असरुद्दीन, मोहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मोहम्मद नवाज हैं।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में फायरिंग में 3 की मौत, 5 घायल
ये भी पढ़ें: अमेरिका की अपने नागरिकों को सलाह, तुंरत छोड़ दें रूस
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…