होम / Amritpal Singh Ammi: आतंकी अमृतपाल सिंह अम्मी और अर्शरिदीप सिंह की NIA रिमांड पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 दिन और बढ़ाई

Amritpal Singh Ammi: आतंकी अमृतपाल सिंह अम्मी और अर्शरिदीप सिंह की NIA रिमांड पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 दिन और बढ़ाई

• LAST UPDATED : May 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Amritpal Singh Ammi, दिल्ली : दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमरीक सिंह को 10 दिन की एनआईए की हिरासत बढ़ाई दी है। इन दोनों को अबस6 जून तक एनआईए की हिरासत में रहना होगा। इन दोनों आरोपियों को एनआईए के द्वारा आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। कनाडा में रहने वाले अर्श डल्ला के दो सहयोगियों को एनआईए की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा था।

ये दोनों फिलीपींस के मनीला से दिल्ली पहुंचे थे। आंतकी अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमरीक सिंह को आज NIA की कस्टडी खत्म होने पर पटियाला हाउस अदालत स्थित विशेष न्यायाधीश शलैन्द्र मलि के समक्ष पेश किया गया था। इनके खिलाफ पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज है और ये आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। इनसे पूछताछ कर पता लगाना है कि ये हथियारों और फंड का कहां से प्रबंध करते थे। दोनों के खिलाफ पिछले साल 20 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था।

यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि फ़िलीपींस की पुलिस ने जब अमृतपाल सिंह अम्मी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी थी वो पकड़ से बाहर जाने के लिए कई मंज़िला इमारत से कूद गया था। जिससे उसे दोनों पैर टूट गए थे। दोनों वांछित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) से जुड़े हैं। इन पर आरोप है कि यह केटीएफ के लिए युवाओं की भर्ती करते थे। फिर उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल करते थे। दोनों पर भारत में अवैध हथियार और विस्फोटक की तस्करी करने का आरोप है।

अर्शदीप को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित किया जा चुका है। जांच एजेंसी की दलील सुनने के बाद अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमरीक सिंह को 27 मई तक एनआइए के रिमांड में भेज दिया था। दोनों की रिमांड आज यानी शनिवार को ख़त्म हो रही थी। इसलिए इन्हें कोर्ट के सामने पेश कर एनआईए ने फिर से रिमांड माँगा था। जिस पर पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों की रिमांड पर 10 दिन की मंज़ूरी दे दी।

यह भी पढ़ें : Inld Parivartan Padyatra Day 86: गठबंधन सरकार को नकार रही जनता : अभय सिंह चौटाला

यह भी पढ़ें : Pension Distributed: अपात्रों-मृतकों को बांट दी पेंशन, हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट ने दे दिए CBI से जांच कराने के आदेश

यह भी पढ़ें : Sirf Ek Banda Kofi Hai: ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म पर नही लगेगी रोक, राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम की याचीका खारिज की

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT