India News (इंडिया न्यूज),Amritpal Singh Ammi, दिल्ली : दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमरीक सिंह को 10 दिन की एनआईए की हिरासत बढ़ाई दी है। इन दोनों को अबस6 जून तक एनआईए की हिरासत में रहना होगा। इन दोनों आरोपियों को एनआईए के द्वारा आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। कनाडा में रहने वाले अर्श डल्ला के दो सहयोगियों को एनआईए की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा था।
ये दोनों फिलीपींस के मनीला से दिल्ली पहुंचे थे। आंतकी अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमरीक सिंह को आज NIA की कस्टडी खत्म होने पर पटियाला हाउस अदालत स्थित विशेष न्यायाधीश शलैन्द्र मलि के समक्ष पेश किया गया था। इनके खिलाफ पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज है और ये आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। इनसे पूछताछ कर पता लगाना है कि ये हथियारों और फंड का कहां से प्रबंध करते थे। दोनों के खिलाफ पिछले साल 20 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था।
यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि फ़िलीपींस की पुलिस ने जब अमृतपाल सिंह अम्मी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी थी वो पकड़ से बाहर जाने के लिए कई मंज़िला इमारत से कूद गया था। जिससे उसे दोनों पैर टूट गए थे। दोनों वांछित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) से जुड़े हैं। इन पर आरोप है कि यह केटीएफ के लिए युवाओं की भर्ती करते थे। फिर उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल करते थे। दोनों पर भारत में अवैध हथियार और विस्फोटक की तस्करी करने का आरोप है।
अर्शदीप को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित किया जा चुका है। जांच एजेंसी की दलील सुनने के बाद अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमरीक सिंह को 27 मई तक एनआइए के रिमांड में भेज दिया था। दोनों की रिमांड आज यानी शनिवार को ख़त्म हो रही थी। इसलिए इन्हें कोर्ट के सामने पेश कर एनआईए ने फिर से रिमांड माँगा था। जिस पर पटियाला हाउस कोर्ट ने दोनों की रिमांड पर 10 दिन की मंज़ूरी दे दी।
यह भी पढ़ें : Inld Parivartan Padyatra Day 86: गठबंधन सरकार को नकार रही जनता : अभय सिंह चौटाला
यह भी पढ़ें : Pension Distributed: अपात्रों-मृतकों को बांट दी पेंशन, हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट ने दे दिए CBI से जांच कराने के आदेश
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident : हरियाणा के जिला करनाल में काछवा रोड…
लगातार क्राइम और स्केम के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन अब भी सोया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Air Pollution : दिल्ली और हरियाणा में प्रदूषण का…
किसान आंदोलन अब भी शांत नहीं हुआ है। लगातार किसानों को लेकर कोई न कोई…
अंबेडकर मामले को लेकर संसद में हंगामा देखने को मिल रहा है। लगातार कांग्रेस के…
मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान भी घायल हो गए India News Haryana (इंडिया…