होम / Rajya Sabha Oath : विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत 9 सदस्यों ने ली राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ

Rajya Sabha Oath : विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत 9 सदस्यों ने ली राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ

BY: • LAST UPDATED : August 21, 2023

India News, इंडिया न्यूज़, Rajya Sabha Oath, नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित नौ सांसदों ने सोमवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। संसद भवन में उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों को शपथ दिलायी। जयशंकर ने अंग्रेजी में शपथ ली। राज्यसभा सांसद के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल है। वे पहली बार वर्ष 2019 में निर्वाचित हुए थे।

इन भाषा में ली शपथ

जयशंकर के अलावा राज्यसभा की सदस्यता की शपथ लेने वाले भारतीय जनता पार्टी सदस्यों में बाबूभाई जेसांगभाई देसाई (गुजरात), केसरीदेवसिंह दिग्विजय सिंह झाला (गुजरात) और नागेन्द्र राय (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसदों ने भी उच्च सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली। इनमें डेरेक ओब्रायन, डोला सेन, सुखेन्दू शेखर रे, प्रकाश चिक बाराइक और समिरूल इस्लाम शामिल हैं। ओब्रायन, सेन और रे ने बंगाली में शपथ ली।

यह भी पढ़ेँ : Chandrayaan 3 Moon Landing Updates : चंद्रयान-3 की ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ 23 अगस्त को

यह भी पढ़ें : Leh Ladakh Army Truck Accident : लेह-लद्दाख में शहीद होने वाले 3 जवान हरियाणा से

 

Tags: