होम / Bangaluru Trekkers : ट्रैकिंग पर गए बेंगलुरु के 9 ट्रैकरों की मौत

Bangaluru Trekkers : ट्रैकिंग पर गए बेंगलुरु के 9 ट्रैकरों की मौत

• LAST UPDATED : June 7, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bangaluru Trekkers : उत्तराखंड में बेंगलुरु के 9 ट्रैकर्स की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। कर्नाटक सरकार ने उत्तराखंड सरकार की मदद से हिमालय की गढ़वाल पर्वत श्रृंखला में स्थित सहस्त्र ताल-मयाली खंड में ट्रेकिंग के दौरान बेंगलुरु के 22 ट्रैकर्स फंस गए जिसमें से 13 को तो सफलतापूर्वक बचा लिया गया लेकिन 9 ट्रैकर्स की मौत बचाव दल के पहुंचने से पहले ही हो गई थी।

आपको जानकारी दे दें कि अत्यधिक खराब मौसम के चलते ट्रैकर्स के लिए बेस कैंप तक पहुंचना मुश्किल था। ऐसी स्थिति में बचाव दल को बुलाया गया। कर्नाटक सरकार के राजस्व मंत्री कृष्ण बायर गौड़ा ने बताया कि बचाव दल के पहुंचने से पहले ही 9 ट्रैकर्स दम तोड़ चुके थे। बाकी सभी जीवित ट्रैकर्स को बचा लिया गया है।

अभी तक इतने शव ही निकाले जा सके

हालांकि, अभी तक हम केवल 5 मृतकों के शव ही निकाल पाए हैं। बुधवार सुबह 5 बजे से शुरू किया गया तलाशी अभियान खराब मौसम की वजह से गुरुवार को रोकना पड़ा। कृष्ण बायर गौड़ा ने कहा, मौसम की स्थिति अनुकूल होते ही हम चार अन्य लोगों के शवों को निकालने के लिए फिर से अभियान शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें : CISF Officer Slapped MP Kangana : चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कथित तौर पर एक कांस्टेबल रैंक की CISF अधिकारी ने सांसद कंगना को मारा थप्पड़

यह भी पढ़ें : Supreme Court Order : दिल्ली को मिलेगी राहत, हिमाचल प्रदेश देगा 137 क्यूसेक पानी