होम / NIRF Ranking 2023 : आईआईटी मद्रास लगातार 5वें वर्ष शीर्ष पर

NIRF Ranking 2023 : आईआईटी मद्रास लगातार 5वें वर्ष शीर्ष पर

• LAST UPDATED : June 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज), NIRF Ranking 2023, नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (आईआईटी) मद्रास ने लगातार 5वें वर्ष ‘नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क’ 2023 में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया जबकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, (आईआईएससी) बेंगलुरु को सर्वक्षेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा मिला। यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय ने दी।

आईआईएससी, बेंगलुरु को ‘समग्र’ श्रेणी में दूसरा स्थान

आईआईएससी, बेंगलुरु को ‘समग्र’ श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। इसके बाद आईआईटी दिल्ली का स्थान है। इंजीनियरिंग संस्थानों में आईआईटी मद्रास लगातार आठवें वर्ष शीर्ष पायदन पर रहा। इस श्रेणी में आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बम्बई क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहें। कॉलेजों में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस तथा हिंदू कॉलेज प्रथम तथा दूसरे स्थान पर हैं वहीं तीसरे स्थान पर चेन्नई का प्रेसिडेंसी कॉलेज है।

शोध के क्षेत्र में आईआईएससी बेंगलुरु सर्वश्रेष्ठ संस्थान वहीं आईआईटी कानपुर नवाचार के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ संस्थान का दर्जा मिला है। प्रबंधन संस्थानों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) अहमदाबाद शीर्ष पर है और इसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: आईआईएम बेंगलुरु और आईआईएम कोझिकोड हैं।

‘नेशलन इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क’ 2023 के अनुसार फार्मेसी के क्षेत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद को पहला स्थान मिला है वहीं जामिया हमदर्द और बिट्स पिलानी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। कानून के क्षेत्र में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु शीर्ष पर है। इसके बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली और एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद का स्थान है।

यह भी पढ़ें : PM on World Environment Day 2023 : पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर एक स्पष्ट रोडमैप के साथ आगे बढ़ रहा भारत: प्रधानमंत्री मोदी

यह भी पढ़ें : Covid 19 : भारत में 237 नए मामले सामने आए, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,502 हुई

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT