India News (इंडिया न्यूज़), Nitin Gadkari Haryana Visit, चंडीगढ़ : केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 20 जून यानि आज हरियाणा पहुंचेंगे। इस दौरान वे प्रदेश को 3700 करोड़ रुपए की कई बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। बता दें कि नितिन गडकरी सुबह 11 बजे सोनीपत में दिल्ली से पानीपत तक 8 लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 फ्लाईओवरों का लोकार्पण करेंगे। इन पर लगभग 900 करोड़ खर्च किए गए हैं। इसके बाद वह अपराहन 3.30 बजे करनाल के गांव कुटैल पहुंचेंगे जहां वे ग्रीन फील्ड 6 लेन रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह रोड लगभग 35 किलोमीटर लम्बा होगा जिस पर 1700 करोड़ की लागत रहेगी।
तदोपरांत इसी दिन शाम को 5.30 बजे गडकरी अम्बाला के गांव जंडली में ग्रीन फील्ड सिक्स लेन रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह रोड 23 किलोमीटर है और इस पर 1100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार सड़क नेटवर्क को निरंतर मजबूत बनाने का कार्य कर रही है। इन तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं से प्रदेश में आधारभूत ढांचे की तस्वीर बदलेगी और उद्योगों के विकास को भी नई दिशा मिलेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर से हरियाणा के साथ-साथ प्रदेश से गुजरने वाले पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के मुसाफिरों को भी इस रोड प्रोजेक्ट का पूरा लाभ मिलेगा। इसी तरह अम्बाला और करनाल रिंग रोड बनने से दोनों जिलों में शहर में लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें : Deepender Hooda : सड़क से लेकर विधानसभा, संसद तक युवाओं की आवाज उठाएंगे : दीपेन्द्र हुड्डा
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…