होम / RBI Repo Rate : 8वीं बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

RBI Repo Rate : 8वीं बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

• LAST UPDATED : June 7, 2024
  • महंगे नहीं होंगे लोन, आपकी EMI भी नहीं बढ़ेगी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), RBI Repo Rate : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार 8वीं बार रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक में लिए गए निर्णय की शुक्रवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महंगाई को टिकाऊ स्तर यानी 4 प्रतिशत पर लाने और वैश्विक अनिश्चितता के बीच आर्थिक वृद्धि को गति देने के मकसद से नीतिगत दर को यथावत रखा गया है।

शक्तिकांत दास ने कहा कि इसके साथ एमपीसी सदस्यों ने लक्ष्य के अनुरूप खुदरा महंगाई को लाने के लिए उदार रुख को वापस लेने के अपने निर्णय को भी बरकरार रखने का निर्णय लिया है। रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होने वाला है। केंद्रीय बैंक ने पिछली बार फरवरी 2023 में रेपो दर बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत की थी।

पिछली बार रेपो दर की प्रतिशतता

केंद्रीय बैंक ने पिछली बार फरवरी, 2023 में रेपो दर बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत की थी। इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 6.5 फीसदी कर दी गई। इसके बाद लगातार 8 बार केंद्रीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक हो चुकी है। बता दें कि रेपो रेट के आधार पर बैंक लोन की ब्याज दर पर फैसला लेते हैं।

वित्त वर्ष 2025 के लिए 7.2 प्रतिशत रह सकती GDP

शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए वास्तविक जीडीपी 7.2 फीसदी रह सकती है. पहली तिमाही में जीडीपी 7.3 फीसदी, दूसरी में 7.2 फीसदी, तीसरी तिमाही में 7.3 फीसदी तो चौथी तिमाही में 7.2 फीसदी की से रफ्तार से बढ़ सकती है(

यह भी पढ़ें : CISF Officer Slapped MP Kangana : चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कथित तौर पर एक कांस्टेबल रैंक की CISF अधिकारी ने सांसद कंगना को मारा थप्पड़ 

यह भी पढ़ें : Bangaluru Trekkers : ट्रैकिंग पर गए बेंगलुरु के 9 ट्रैकरों की मौत