होम / YouTuber Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप को फिलहाल राहत नही, कश्यप की याचीका पर बिहार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस, 21 अप्रैल को सुनवाई

YouTuber Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप को फिलहाल राहत नही, कश्यप की याचीका पर बिहार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस, 21 अप्रैल को सुनवाई

• LAST UPDATED : April 11, 2023

इंडिया न्यूज़,(No relief for YouTuber Manish Kashyap hearing on April 21): तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली हैं। बिहार और तमिलनाडु में दर्ज मामलों को एकसाथ जोडे जाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु और बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। हालांकि दूसरे केसों में कठोर कार्यवाही ना होने के आदेश देने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल को इस मामले की अगली सुनवाई करेगा।

मनीष कश्यप तमिलनाडु पुलिस की कस्टडी में

दरअसल तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो शेयर करने मामले में आरोप में मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु पुलिस की कस्टडी में है। पिछले सप्ताह तमिलनाडु पुलिस की टीम कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर उसे अपने साथ ले गई थी। वहां मदुरई कोर्ट से रिमांड पर लेकर तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप से पूछताछ भी की थी। मनीष फिलहाल न्याययिक हिरासत में है।

यह भी पढ़ें : PFI money laundering case: पीएफआई मनी लॉन्ड्रिंग मामला: सुप्रीम कोर्ट ने केस को यूपी से केरल ट्रांसफर करने से किया इनकार

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: