होम / Northern Railway कई ट्रेनें चल रही लेट, यात्री परेशान

Northern Railway कई ट्रेनें चल रही लेट, यात्री परेशान

• LAST UPDATED : January 15, 2022

ठंड व कोहरे के कारण यात्रियों को गाड़ियों का कई-कई घंटे करना पड़ रहा है इंतजार
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Northern Railway: एक तो कोरोना की बीमारी ने कहर मचाया हुआ है, वहीं अब उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है जिससे आमजन ही नहीं, बल्कि यातायात और रेलवे पर भी इसका साफ असर दिखाई दे रहा है। कोहरे के कारण यातायात भी धीमा हो गया है वहीं ट्रेनों की रफ्तार भी कम होती दिखाई दे रही है, जिसकी वजह से ट्रेनें अपने गंतव्य स्थानों पर लेट पहुंच रही हैं। सर्दी के समय में इन ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों का घंटों स्टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। शुक्रवार को उत्तर रेलवे की तरफ से मिली जारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से दिल्ली की ओर अन्य राज्यों से आने व जाने वाली कुछ सुपर फास्ट (Super Fast) और प्रीमियम ट्रेनों (Premium Trains) आज कई घंटे देरी से चल रही हैं। यह ट्रेनें आज 03.36 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। वहीं, उत्तर रेलवे आज दो ट्रेनों की यात्रा को कैंसिल कर दिया है। इसमें राजधानी समेत कई सुपरफास्ट ट्रेने शामिल हैं।

ये ट्रेनें निर्धारित समय से चल रही लेट

    ट्रेन संख्या—- ट्रेन का नाम ———कितने घंटे लेट

  • 12801——–पुरूषोत्तम एक्सप्रेस—–3.36 घंटे
  • 12303—— पूर्वा एक्सप्रेस—– 03.12 घंटे
  • 12565—– बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस—–1.40 घंटे
  • 12309—– पटना राजधानी एक्सप्रेस——1.20 घंटे
  • 12393—— संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस—01.45 घंटे
  • 12559——- शिवगंगा एक्सप्रेस—1.30 घंटे
  • 12301—— हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस——40 मिनट
  • 12423——- डिब्रूगढ़ राजधानी——-51 मिनट
  • 22823—— भुवनेश्वर राजधानी—-45 मिनट
  • 20801——- मगध एक्सप्रेस——-1.05 घंटे
  • 12557——- सप्तक्रांति एक्सप्रेस—- पौने दो घंटे
  • 12951—— तेजस राजधानी एक्सप्रेस——-25 मिनट
  • इसके अलावा प्रतापगढ़ से दिल्ली आने वाली पद्मावत एक्सप्रेस भी 1.25 मिनट देरी से चल रही है।

कैंसिल ट्रेन की सूची Northern Railway

ट्रेन संख्य़ा——-ट्रेन का नाम– —आने जाने का स्थान

  • 12033——– शताब्दी एक्सप्रेस— कानपुर से नई दिल्ली आने वाली
  • 12505——— नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस—- गुवाहाटी के पास कामाख्या स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनल आने वाली

Also Read: Manohar Lays Stone of Jagadhri Samrat Mihir Bhoj Vidyapeeth गुरुकुल शिक्षा हमें बनाती है संस्कारवान : सीएम

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT