ठंड व कोहरे के कारण यात्रियों को गाड़ियों का कई-कई घंटे करना पड़ रहा है इंतजार
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Northern Railway: एक तो कोरोना की बीमारी ने कहर मचाया हुआ है, वहीं अब उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है जिससे आमजन ही नहीं, बल्कि यातायात और रेलवे पर भी इसका साफ असर दिखाई दे रहा है। कोहरे के कारण यातायात भी धीमा हो गया है वहीं ट्रेनों की रफ्तार भी कम होती दिखाई दे रही है, जिसकी वजह से ट्रेनें अपने गंतव्य स्थानों पर लेट पहुंच रही हैं। सर्दी के समय में इन ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों का घंटों स्टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। शुक्रवार को उत्तर रेलवे की तरफ से मिली जारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से दिल्ली की ओर अन्य राज्यों से आने व जाने वाली कुछ सुपर फास्ट (Super Fast) और प्रीमियम ट्रेनों (Premium Trains) आज कई घंटे देरी से चल रही हैं। यह ट्रेनें आज 03.36 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। वहीं, उत्तर रेलवे आज दो ट्रेनों की यात्रा को कैंसिल कर दिया है। इसमें राजधानी समेत कई सुपरफास्ट ट्रेने शामिल हैं।
ट्रेन संख्या—- ट्रेन का नाम ———कितने घंटे लेट
ट्रेन संख्य़ा——-ट्रेन का नाम– —आने जाने का स्थान