होम / ट्रेनों में अब बेबी बर्थ की सुविधा भी

ट्रेनों में अब बेबी बर्थ की सुविधा भी

BY: • LAST UPDATED : May 12, 2022

ट्रेनों में अब बेबी बर्थ की सुविधा भी

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अभी तक ट्रेनों में बर्थ एक इंसान के लिए ही काफी होता था। मां को अपने छोटे बच्चे के साथ ट्रेन के सफर के दौरान काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब रेलवे द्वारा ट्रेनों में सीटों के साथ ही बेबी बर्थ की सुविधा भी शुरू हो गई है। बता दें कि बेबी बर्थ न होने के कारण बगल में बच्चे को सुलाने के बाद मां के लिए जगह ही नहीं बचती। अब इंडियन रेलवे ने मां के इस दुख को समझा और बेबी बर्थ की शरुआत क। यह सीट के साथ ही एक छोटी बर्थ होगी। जहां बच्चे को आसानी से सुलाया जा सकेगा।

दूनियां में ऐसी सुविधा अभी तक कहीं नहीं

बता दें कि छोटे बच्चों के लिए मां की बर्थ से लगी अलग बर्थ का कॉन्सेप्ट नया है। विश्व में ऐसा कहीं भी नहीं है जहां बेबी बर्थ की सुविधा दी गई हो लेकिन इंडियन रेलवे ने शुरुआत की है। अगर इस सभी से सही रिस्पॉन्स मिला तो आने वाले समय में और ट्रेनों में इसे लाया जाएगा। बेबी बर्थ को लोअर बर्थ में जोड़ा जाएगा।

शुरुआती दौर में लखनऊ मेल में यह सुविधा

उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के अधिकारी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में उन्होंने बताया कि शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दिल्ली से लखनऊ जाने वाली लखनऊ मेल में फिलहाल यह सुविधा होगी। बेबी बर्थ की मुख्य विशेषता यह भी है कि इसमें एक स्टॉपर भी लगा है, ताकि बच्चे को गिरने के रोका जा सके। इतना ही नहीं इस इसी सीट को ऊपर-नीचे भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : ताजमहल केस में याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट की फटकार, PIL का न करें दुरुपयोग

यह भी पढ़ें : देश में आज 2827 नए केस

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT