होम / Chandigarh PGI Drone : अब चंडीगढ़ पीजीआई में ड्रोन पहुंचाएगा ऑर्गन, मरीजों को तुरंत मिल सकेगी सुविधा

Chandigarh PGI Drone : अब चंडीगढ़ पीजीआई में ड्रोन पहुंचाएगा ऑर्गन, मरीजों को तुरंत मिल सकेगी सुविधा

BY: • LAST UPDATED : November 29, 2024
  • हिमाचल से 4 की जगह एक घंटे में लिवर, किडनी और हार्ट पहुंचेंगे, दिल्ली भी जाएगा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chandigarh PGI Drone : चंडीगढ़ PGI में अब ड्रोन के माध्यम से ऑर्गन आएंगे। जी हां, चंडीगढ़ PGI को एक घंटे में 100 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला ड्रोन मिला है। इस ड्रोन के माध्यम से दूसरे राज्यों से ऑर्गन लाए जा सकेंगे और पहुंचाए भी जा सकेंगे। पहले आपात स्थिति में ऑर्गन एंबुलेंस के जरिए लाए जाते थे, कई बार ट्रैफिक के चलते ऑर्गन PGI में लेट पहुंचे थे। यह ड्रोन 18 किलो का है और 5 किलो वजन उठा सकता है। यह सैटेलाइट की मदद से चलेगा।

Chandigarh PGI Drone : जानिए इतना वजनी हाेगा ड्रोन

आपको जानकारी दे दें कि सैटेलाइट की मदद चलने वाले उक्त ड्रोन का वजन 18 किलो है और इसमें 5 किलो वजन उठाने की क्षमता है। इसमें पहले लोकेशन सेट करनी होगी फिर यह अपने आप तय स्थान पर पहुंच जाएगा। बता दें कि जहां पहले हिमाचल से ऑर्गन लाने में घंटों लग जाते थे अब मात्र एक घंटे में सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

Haryana Weather Update: केवल एक बारिश हरियाणा वालों की छुड़ाएगी कंपकंपी, IMD ने जारी किया अलर्ट

एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर चलेगा

PGI के टेलीमेडिसिन विभाग के डॉ. बीमन साइकिया ने जानकारी दी कि अभी एंबुलेंस में बिलासपुर से ऑर्गन लाने के लिए 4 घंटे लगते हैं, पर इस ड्रोन से मात्र एक ही घंटा लगेगा। यह ड्रोन एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर चलेगा। साइककिया ने यह भी बताया कि उक्त ऑर्गन के अलावा अगर कोई सैंपल या रिपोर्ट मंगानी होगी तो ड्रोन के जरिए तुरंत मंगाई जाएगी।

Haryana Congress: लंबे समय के बाद आज हो सकता है नेता प्रतिपक्ष का फैसला, मंथन हुआ समाप्त

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT