होम / Amritsar Crime News : अमृतसर में एनआरआई को घर में घुसकर कर मारी गोली

Amritsar Crime News : अमृतसर में एनआरआई को घर में घुसकर कर मारी गोली

• LAST UPDATED : August 24, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Amritsar Crime News : अमृतसर में एक अमेरिकी नागरिक को दो बदमाशों ने उसके घर में घुसकर गोली मार दी। बाइक सवार दोनों बदमाशों के घर में प्रवेश होने से लेकर वारदात को अंजाम देने और वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर फरार होने तक का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है दो लोग घर में घुस कर गोलियां चला रहे हैं। गोली से घायल शख्स की पहचान सुखचैन सिंह के रूप में हुई है। उनको तीन गोलियां लगी हैं।

Amritsar Crime News : सुखचैन की हालत गंभीर

जानकारी मुताबिक सुखचैन को अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, सीसीटीवी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें पीड़ित के परिवार के सदस्य हमलावरों से रुकने और गोली न चलाने के लिए बार-बार हाथ जोड़कर विनती करते नज़र आ रहे हैं।

Amritsar Crime News

इतना ही नहीं वीडिओ में दिखाई दे रहा है कि घर का एक छोटा बच्चा भी हाथ जोड़कर विनती करता नजर आ रहा है, लेकिन हमलावर उनकी एक भी नहीं सुनी और सुखचैन के सिर और गर्दन पर गोली मार मौके से फरार हो गए।

बादल ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर शेयर किया पोस्ट

वहीं घटना के बारे में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर शेयर किया है, अपने पोस्ट में उन्होंने पंजाब में “बिगड़ती कानून व्यवस्था” की निंदा की है। बादल ने हमले पर दुख जताते हुए कहा कि सिंह की मां और बेटा असहाय होकर उसकी जान की भीख मांग रहे हैं, लेकिन हमलावर नहीं माने।

Jind Fraud News : कनाडा में जॉब दिलाने का झांसा देकर 21.50 लाख की ठगी

Sonipat Accident : टैंक की शटरिंग खोलते 2 मजदूरों की मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT