India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Ram Mandir, अयोध्या: 22 जनवरी को रामलला मंदिर के उद्घाटन के बाद श्रद्धालुओं की यहां भीड़ लगातार उमड़ी हुई है। श्रद्धालुओं ने राम मंदिर में 15 दिनों में ही 15 करोड़ से अधिक का चढ़ावा चढ़ाया है। अभी भी देश ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। राममंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मंदिर खुलने के बाद एक पखवाड़े में विभिन्न माध्यमों से करीब 15 करोड़ का दान आ चुका है। दानपात्रों से कई सोने-चांदी के आभूषण भी मिले हैं।
आपको जानकारी दे दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अगले दिन यानी 23 फरवरी को मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था और 6 फरवरी तक 15 करोड़ का चढ़ावा चढ़ाया गया है। रामलला के दरबार में 30 लाख से अधिक भक्त अब तक पहुंच चुके हैं। रोज औसतन 2 लाख भक्त रामलला के दर्शन कर रहे हैं।
प्रकाश गुप्ता का कहना है कि अस्थायी मंदिर में रामलला के दानपात्र में 40 से 50 लाख महीने का चढ़ावा आता था। नए मंदिर में यह चढ़ावा तीन गुना बढ़ गया है। हर 15 दिन पर दानपात्र के चढ़ावे की गिनती की जाती है। प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राममंदिर परिसर में 10 दान काउंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा मंदिर के गर्भगृह में जहां बालक राम विराजमान हैं, उनके सामने दर्शन मार्ग के पास छह बड़े आकार के दान पात्र रखे हैं।
यह भी पढ़ें : Farmers Movement : एक बाद फिर सुनाई देगी किसान आंदोलन की गूंज, पुलिस मुस्तैद
यह भी पढ़ें : Draupadi Murmu : राष्ट्रपति मुर्मू ने की दिल्ली मेट्रो में यात्रा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला का राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई…
हरियाणा के पिंजौर में एक ऐसी घटना हुई जो काफी हैरान कर देने वाली है।…
हाल ही में कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता ओम प्रकाश धनकड़ के बेटे के साथ…
क्रिसमस आने में बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में लोग खुशियां मनाने के…
अकसर ऐसा होता है कि छोटी सी लापरवाही से ही बड़ा हादसा हो जाता है।…
किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। वहीँ किसान नेता डल्लेवाल भी…