India News (इंडिया न्यूज़), Olympian Navjot Kaur, चंडीगढ़ : 2 बार ओलंपिक खेल चुकी भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी एवं भीम अवॉर्डी नवजोत कौर की जहां 15 जनवरी को कनाडा के गैरी नागपाल के साथ सगाई हुई थी और अब वे 2 फरवरी को परिणय सूत्र में बंधने जा रही हैं। जी हां, 2 फरवरी को पूरे सिख रीति-रिवाज के साथ विवाह होगा। कनाडा के गैरी नागपाल अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी भूपिंद्र कौर और रणबीर सिंह के बेटे हैं।
वहीं आपको जानकारी दे दें कि नवजोत कौर का खेल का सफर शाहाबाद के एसजीएनपी स्कूल से शुरू हुआ था। उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम की ओर से खेलते हुए वर्ष 2016 और 2021 में ओलंपिक में अद्भुत प्रदर्शन किया था और 2021 के ओलंपिक में भारतीय टीम चौथे नंबर पर रही थीं। इसके अलावा नवजोत ने तीन सीनियर वर्ल्ड कप, एक जूनियर वर्ल्ड कप और दो बार एशियन गेमों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 2018 की एशियन गेम्स में सिल्वर और 2014 की एशियन गेम्स में कांस्य पदक देश की झोली में डाला था।