भारत ने पुरुष हॉकी में 4 दशक का सूखा खत्म करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है। भारत ने इतिहास रचते हुए भारत ने जर्मनी को 5-4 से मात दी। सिमरनजीत सिंह ने दो गोल दागे।
टीम इंडिया की इस मुकाबले में शुरुआत भले ही खराब रही हो लेकिन फिर उसने लगातार गोल दागकर वापसी की। लेकिन इसके बाद जर्मनी ने दो और गोल कर भारत पर दबाव बना दिया। लेकिन टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए महज 2 मिनट में मैच को 5-4 की बढ़त पर ला दिया।
पहला क्वार्टर में जर्मनी भारत पर हावी रहा। इस क्वॉर्टर में जर्मनी काफी आक्रामक नजर आया। जर्मनी की टीम ने पहले मिनट में ही गोल दागकर अपने इरादे साफ कर कर दिए और शुरुआती बढ़त बना ली।
दूसरे हाफ में भारत ने गजब खेल दिखाया है। भारत ने न सिर्फ लगातार गोल किए बल्कि जर्मनी के खिलाड़ियों को खासा छकाया. जर्मनी की टीम दूसरे हाफ में दबाव में नजर आई. वहीं भारत के खिलाड़ी लगातार गोल की तलाश में दिखे, जिसका उन्हें फायदा मिला. सिमरनजीत सिंह ने हॉकी प्रेमियों को निराश नहीं किया और गोल किए।