Omicron Cases Growing Rapidly
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Omicron Cases Growing Rapidly : दुनिया के 77 देशों में फैल चुका कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron variant) भारत में भी तेजी से पैर पसारने लगा है। देश में इस समय ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 56 हो चुकी है। दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे कोरोना ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों ने सरकार की भी चिंताएं बढ़ा दी हैं। सरकार तेजी से वैक्सीन कार्य में जुटी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वह उन इलाकों में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाएं जहां लोगों ने कोरोना रोधी टीका नहीं लगवाया या फिर केवल एक डोज ही लगवाई है। ऐसे में राज्य भी ओमिक्रॉन के प्रकोप को देखते हुए इस कार्य में जुट गए हैं।
Omicron Cases Growing Rapidly: भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या (omicron cases today in india) 56 तक पहुंच गई है। इनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। इस राज्य में अब तक 28 केस मिल चुके हैं। इसके बाद नंबर राजस्थान का आता है यहां ओमिक्रॉन के 13 मामले मिल चुके हैं। (india omicron cases) इसके अलावा दिल्ली में 6, गुजरात में 4, केरल में 1, कर्नाटक में 3, आंध्र प्रदेश में 1 ओमिक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं। जिस गति से नया वैरिएंट देश में फैल रहा है अगर यही रफ्तार जारी रही तो जल्द ही यह संक्रमण अन्य राज्यों में भी फैल सकता है। वहीं सरकार ओमिक्रॉन को रोकने के लिए बूस्टर डोज देने पर भी काम कर रही है।
coronavirus india, corona cases in india: जिस तरह ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है, उस हिसाब से देखा जाए तो जल्द ही देश में तीसरी लहर आ सकती है। वहीं देखा जा रहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट उन लोगों पर भी असर दिखा रहा है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी हैें। ऐसे में अब जंग सीधे तौर पर वैक्सीन बनाम ओमिक्रॉन हो चली है। वैज्ञानिक भी नए वायरस का तोड़ ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरी तरफ डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एदोनाम गेब्रेसस ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि 77 देशों में ओमिक्रॉन की आधिकारिक रूप से पुष्टि हो चुकी है। गेब्रेसस ने कहा कि ओमिक्रॉन बेहद अप्रत्याशित गति से पैर पसार रहा है। इसलिए इससे बचाव के लिए कोविड नियमों का पालन करना भी बहुत जरूरी है।
Also Read : Jammu-Kashmir आतंक के खिलाफ ऑपरेशन जारी, Encounter के दौरान एक आतंकवादी ढेर
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…