होम / Omicron Coronavirus Variant Outbreak India कर्नाटक में मिले 2 केस

Omicron Coronavirus Variant Outbreak India कर्नाटक में मिले 2 केस

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 2, 2021

इंडिया न्यूज।
Omicron Coronavirus Variant Outbreak India विश्वभर में लगभग दो वर्षों से कोरोना का कहर जारी। कुछ माह से केसों में कमी भी देखी गई लेकिन नवंबर को कोरोना के नए वेरिएंट ने फिर सबको डरा दिया है। पूरे विश्व में अब इस नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की चर्चा जोरों पर है। अभी तक यह भारत सहित विश्व के 29 देशों में फैल चुका है। जिसके अभी तक कुल 373 केस सामने आ चुके हैं।

भारत में यहां मिले नए वेरिएंट के 2 केस (Omicron Coronavirus Variant Outbreak India)

विदेशों के बाद अब भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दस्तक दे दी है। ये दोनों केस कर्नाटक में आए हैं। इनमें एक 46 और दूसरा 66 वर्ष का है। इस बात की जानकारी हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने की आशंका है। यह 5 गुना तक ज्यादा संक्रामक हो सकता है।

देश में 49 प्रतिशत को दोनो डोज लग चुकी (Omicron Coronavirus Variant Outbreak India)

हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने यह भी बताया कि देश में अभी तक 49%आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुकी है। इसके अलावा रफ्तार आगे न बढ़े इसको लेकर घर-घर जाकर वैक्सीनेशन को तेज किया गया है। वहीं यह भी बता दें कि इस समय भारत में कोरोना के 99,763 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटे में 9,765 नए मामले सामने आए हैं।

Also Read: Snowfall In Himachal ठंड बढ़ी, कई रास्ते बाधित

Also Read : Cyclone Alert आंध्र और ओडिशा पर ‘जवाद’ का खतरा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT