नई गाइडलाइन का करना होगा पूरा पालन
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट आोमिक्रॉन को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली ऐसी है जहां पर नए वेरिएंट के केस देखे जा रहे हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही बुधवार को दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पाबंदी लगा दी गई है। जारी इन पाबंदियों के अनुसार अब दिल्ली में किसी तरह का समारोह नहीं कर पाएंगे। शादी और अन्य समारोह में 200 लोगों को शामिल होने की छूट दी गई है। ज्ञात रहे कि देशभर में 2 दिसंबर को कोरोना का नया वैरिएंट दस्तक दे चुका है और अब नित रोज कोरोना के नए वैरिएंट के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। अगर केस ऐसे ही बढ़ते गए तो हालात काफी चिंतनीय हो सकते हैं। अभी तक की बात की जाए तो देश के 15 राज्यों में नया वैरिएंट के 229 केस आ चुके हैं।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में कहा कि ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में कम से कम तीन गुना ज्यादा संक्रामक है, इसलिए, स्थानीय व जिला स्तर पर और भी अधिक दूरदर्शिता, डेटा विश्लेषण, गतिशील निर्णय लेने और सख्त तथा त्वरित रोकथाम कार्रवाई की आवश्यकता है। स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में कहा है कि डेल्टा अब भी देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद है।
भूषण ने कहा, पिछले एक सप्ताह में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत या उससे अधिक है और आॅक्सीजन समर्थित या आईसीयू बेड पर 40 फीसदी या उससे अधिक भरे हुए हैं, वहां जिला स्तर पर रोकथाम के उपाय और प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए।
देश में लगातार बढ़ते जा रहे ओमिक्रॉन के मामलों को लेकर केंद्र सरकार भी गंभीर हो गई है। ओमिक्रॉन की स्थिति और इससे निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि वीरवार को वरिष्ठ अधिकारियों के संग बैठक करने जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी अधिकारियों के साथ मंत्रणा कर नया वायरस से निजात पाने और स्वास्थ्य क्षेत्र की व्यवस्था और आपूर्ति पर चर्चा करेंगे।
Also Read: Omicron in india Update Today देश के 15 राज्यों में हुए 229 केस
Read More : Omicron India New Updates : देश में बनी ओमिक्रॉन की वजह से तीसरी लहर की संभावना, कई यूरोपीय देशों में हो रही बेतहाशा वृद्धि