होम / Omicron in Community Transmission Stage भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्टेज में पहुंचा ओमिक्रॉन

Omicron in Community Transmission Stage भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्टेज में पहुंचा ओमिक्रॉन

• LAST UPDATED : January 23, 2022

Omicron in Community Transmission Stage भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्टेज में पहुंचा ओमिक्रॉन

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Omicron in Community Transmission Stage : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का जल्द ही कम्युनिटी स्प्रेड हो सकता है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि ओमिक्रॉन अब उस स्तर पर पहुंच गया है जहां से अब यह वायरस तेजी से अधिक से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए प्रभावित करेगा। वहीं कई राज्यों में तो यह हो भी चुका है वहां काफी संख्या में लोग नए वेरिएंट के मरीज मिलने लगे हैं।

Omicron's Community Spread
Omicron’s Community Spread

आईसीयू तक पहुंचने लगे ओमिक्रॉन के मरीज

इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंर्सोशियम (INSACOG) संस्था ने सचेत किया है कि पहले ओमिक्रॉन से पीड़ित लोगों में हल्के लक्षण देखने को मिल रहे थे। लेकिन अब इसके मरीज अस्पतालों का रूख कर रहे हैं। यही नहीं बहुत से मरीज तो आईसीयू तक पहुंचने लगे हैं। ऐसे में जाहिर है कि आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में ओमिक्रॉन(Omicron in Community Transmission Stage) कम्युनिटी स्प्रेड हो सकता है। मंत्रालय द्वारा नागरिकों को हिदायत दी गई है कि मास्क और वैक्सीन सहित कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन ही इस महामारी से बचाने में सबसे अहम होने वाला है।

महानगरों में हो चुका है कम्युनिटी स्प्रेड  

संस्था ने कहा है कि देश के महानगरों में कोरोना वेरिएंट के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ाना इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि वहां ओमिक्रॉन का कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुका है। कुछ ही दिनों में यहां नए वेरिएंट के बेहतहाशा मामले आने की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में लोगों को चाहिए कि जितना हो सके कोरोना नियमों का पालन करें और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।  (Omicron in Community Transmission Stage)

Also Read: Extra Green Diesel गाड़ियों की माइलेज 5% तक बढ़ाने वाला ‘नया’ डीजल, प्रदूषण पर भी लगेगी लगाम