इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Omicron In india Today देशभर में 2 दिसंबर को कोरोना का नया वैरिएंट दस्तक दे चुका है और अब हर रोज कोरोना के नए वैरिएंट के केस बढ़ते जा रहे हैं, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। देश में सबसे अधिक केस महाराष्ट्र और उसके बाद दिल्ली में देखे जा रहे हैं, अगर केस ऐसे ही बढ़ते गए तो हालात काफी चिंतनीय हो सकते हैं। पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 33 नए केस मिले हैं जिससे यहां राज्य में अब कुल ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 34 हो गई है। अभी तक की बात की जाए तो देश के 17 राज्यों में वैरिएंट के 287 केस आ चुके हैं।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में कहा है कि ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में कम से कम तीन गुना ज्यादा संक्रामक है, इसलिए, स्थानीय व जिला स्तर पर और भी अधिक दूरदर्शिता, डेटा विश्लेषण, गतिशील निर्णय लेने और सख्त तथा त्वरित रोकथाम कार्रवाई की आवश्यकता है। स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में कहा है कि डेल्टा अब भी देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद है।
भूषण ने कहा, पिछले एक सप्ताह में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत या उससे अधिक है और आॅक्सीजन समर्थित या आईसीयू बेड पर 40 फीसदी या उससे अधिक भरे हुए हैं, वहां जिला स्तर पर रोकथाम के उपाय और प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए।
Read More : Omicron India New Updates : देश में बनी ओमिक्रॉन की वजह से तीसरी लहर की संभावना, कई यूरोपीय देशों में हो रही बेतहाशा वृद्धि