होम / Omicron India Cases Today 1000 के पास पहुंचे ओमिक्रॉन के केस

Omicron India Cases Today 1000 के पास पहुंचे ओमिक्रॉन के केस

• LAST UPDATED : December 30, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Omicron India Cases Today देशभर में कोरोना के केसों में एक बार फिर बढ़ौतरी देखी जा रही है। वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भी दहशत फैला दी है। मुंबई और दिल्ली में कोरोना के मामले खतरनाक तरीके से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन दो महानगरों में एक ही दिन में केस दोगुने हो गए। देशभर में ओमिक्रॉन के 974 केस सामने आ चुके हैं।

मुंबई में कोरोना के 2510 केस (Omicron India Cases Today)

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां कोरोना के एक ही दिन में 2510 नए आए। इस कारण लोगों में चिंता बढ़ गई। वहीं अगर दिल्ली की बात की जाए तो यहां भी स्थिति ठीक नहीं है, हालाता काफी गंभीर हैं। यहां एक दिन में ही 923 केस आए हैं। यहां संक्रमण दर भी 1.29 फीसदी दर्ज किया गया। इन सब के बीच पंजाब में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट ने अपनी दस्तक दे दी है।

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक केस (Omicron India Cases Today)

ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 252 मामले महाराष्ट्र में सामने हैं, जबकि 238 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है। वहीं तीसरे नंबर पर गुजरात 97 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो राजस्थान में 69, तमिलनाडु में 45 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं।

Also Read: Six Terrorists killed In Encounter मुठभेड़ में छह आतंकी मारे गए

Connect With Us : Twitter Facebook