इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Omicron Outbreak India Update देश में कोरोना के नए वैरिएंट का प्रसार तेजी से होने लगा है। यह अब तक 19 राज्य-केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 598 हो गई है। ओमिक्रॉन संक्रमितों के मामले में दिल्ली ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में अब सबसे अधिक 142 मामले हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र 141 संक्रमितों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है। इसके अलावा गुजरात(49), तेलंगाना(44), केरल (57), तमिलनाडु(34), कर्नाटक(38),राजस्थान(43), हरियाणा(10), मध्यप्रदेश(9),ओडिशा(8), आंध्र प्रदेश(6), प. बंगाल(6), जम्मू-कश्मीर(3), उत्तर प्रदेश(2) चंडीगढ़(3), लद्दाख(1), उत्तराखंड में (1), हिमाचल(1) में भी ओमिक्रॉन के केस हैं। कोरोना के संक्रमण दर में भी 0.5 फीसदी की गंभीर बढ़ोतरी हुई है।
हिमाचल प्रदेश में भी एक मामला सामने आया है। यह इस राज्य मेें पहला केस है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के मंडी दौरे पर जाएंगे, इसलिए ओमिक्रॉन का केस मिलने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है। चंडीगढ़ में भी दो मामले सामने आए हैं। वहीं मध्यप्रदेश में कल ओमिक्रॉन के 9 दर्ज किए गए। इसके अलावा केरल में 19, तेलंगाना में तीन, आंध्र प्रदेश में दो, ओडिशा में ओमिक्रोन के 4 केस सामने आए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,987 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 162 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,47,86,802 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4,79,682 हो गई है। 59 दिन से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 15 हजार से कम ही रहे हैं जो बड़ी राहत की बात है। (Omicron Outbreak India Update )
Read More : Government Ready to Beat Omicron हम कितने तैयार मंथन करना जरूरी, क्या आपने कोरोना वैक्सीन ली
Also Read: Modi Himachal Visit Today छोटी काशी प्रधानमंत्री के अभिनंदन को तैयार
हरियाणा सरकार ने जेल में बैठे कैदियों को बड़ी राहत दे दी है। जी हाँ…
विधान सभा के नेवा सेवा केंद्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा विधायकों को…
हरियाणा से लगातार आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में रात के अँधेरे…
संसद में कई मुद्दों को लेकर लगातार पक्ष विपक्ष में बहस जारी थी। ऐसे में…
किसानों को लेकर इस समय देशभर में माहौल गरमाया हुआ है। लगातार किसान अपनी मांगों…
हरियाणा के लगभग सभी विधायक और मंत्री इस समय एक्शन मोड में हैं। वहीँ इस…