होम / Omicron Update in India देश में बढ़ी ओमिक्रोण की रफ्तार, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 160

Omicron Update in India देश में बढ़ी ओमिक्रोण की रफ्तार, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 160

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 21, 2021

Omicron Update in India

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

Omicron Outbreak India Update भारत में अब तक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस 160 से ज्यादा हो चुके हैं। कुछ राज्यों ने मामलों के बढ़ता देखकर सख्ती बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या अब तक 161 से अधिक हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya  ने संसद में यह जानकारी दी है। कल देश में ओमिक्रॉन के 18 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से देश की राजधानी दिल्ली में 6, कर्नाटक में 5, केरल में चार और गुजरात में तीन नए केस शामिल हैं। दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 28 मामले हो चुके हैं। इनमें से 12 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं गुजरात में 14, केरल में 15 और कर्नाटक में 19 मामले सामने आ चुके हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं।

दो दिसंबर को पहला मामला सामने आया (Omicron Update in India)

देश में 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला मामला कर्नाटक में सामने आया था। इसके बाद दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से नए वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 30 से ज्यादा केस आ चुके हैं।

नए वैरिएंट से देश में पहले जैसा माहौल नहीं : Mansukh Mandaviya (Omicron Outbreak India Update)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि सरकार विशेषज्ञों के साथ मिलकर हालात की लगातार निगरानी कर रही है। उनके मुताबिक देश ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जो सबक सीखा है उसके चलते इस नए वैरिएंट से देश में पहले जैसा माहौल नहीं बनेगा। केंद्र सरकार के अनुसार देश में नए वैरिएंट के मद्देनजर सभी अहम दवाइयों का पर्याप्त भंडार मौजूद है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोरोना रोधी टीके की करीब 17 करोड़ खुराक उपलब्ध हैं। नए वैरिएंट को देखते हुए देश में वैक्सीन की उत्पादन की क्षमता को बढ़ा दिया गया है। अब ये बढ़ कर 31 करोड़ डोज प्रतिमाह हो गई है।

वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले भी आ रहे चपेट में : WHO (Omicron Update in India)

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख Dr. Tedros Ghebreyesus का कहना है कि इस बात के पक्के सबूत हैं कि ये वैरिएंट कोरोना के दूसरे वैरिएंट की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है और इसकी चपेट में वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले भी आ रहे हैं। उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही ये रिपोर्ट सामने आई थी कि इसके मामले तीन दिन में दोगुने हो रहे हैं।

 

Read More : Weather North India Update कश्मीर से राजस्थान तक बढ़ी कंपकंपी, शीतलहर का अलर्ट जारी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT