होम / Omicron Update in India Today देश में ओमिक्रॉन के आए 1700 मामले

Omicron Update in India Today देश में ओमिक्रॉन के आए 1700 मामले

• LAST UPDATED : January 3, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Omicron Update in India Today पूरे विश्वभर में कोरोना का नया वेरिएंट अपने पांव पसारते जा रहा है। इसमें भारत भी अछूता नहीं है। भारते के अधिकतर राज्यों में यह वायरस फैल चुका है। 24 घंटों की बात की जाए तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड के 33,750 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 123 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इस दौरान लगभग 10,846 लोग ठीक होकर अपने घरों में भी पहुंचे हैं। देश में सक्रिय मामले अब 1,45,582 हैं। वैक्सीनेशन का आंकड़ा 145 करोड़ (1,45,68,89,306) को पार कर गया है। मौजूदा रिकवरी रेट 98.20% है।

राज्यों के हालात (Omicron Update in India Today)

उधर, देश में ओमिक्रोन के कुल 1700 मामले हो गए हैं। महाराष्ट्र 510 मरीजों के साथ टॉप पर है, जबकि दिल्ली में कुल 361 मरीज हैं। वहीं 156 मरीजों के साथ केरल तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। गुजरात में 136, तमिलनाडु में 121, चंडीगढ़ (3), तेलंगाना में 67, पश्चिम बंगाल में 20, कर्नाटक में 64, हरियाणा में 63, उत्तर प्रदेश (8), ओडिशा में 37, राजस्थान में 120, आंध्र प्रदेश में 17, मध्य प्रदेश (9), उत्तराखंड (8), जम्मू-कश्मीर (3), अंडमान एवं निकोबार (2), हिमाचल प्रदेश (1), गोवा (1), लद्दाख (1), मणिपुर (1) और पंजाब में 1 केस ओमिक्रॉन का दर्ज किया गया है।

Also Read: Anil Vij Statement 15.40 लाख बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां पूरी

Connect With Us: Twitter Facebook