इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Omicron Update Today विश्वभर में कोरोना के केस फिर बढ़ते नजर आ रह हैं। भारत में अब तक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले 200 से भी पार हो चुके हैं। कुछ राज्यों ने मामलों के बढ़ता देखकर सख्ती बढ़ा दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या अब तक 200 से अधिक हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में यह जानकारी दी है। कल की बात की जाए तो एक दिन में देश में ओमिक्रॉन के 18 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से देश की राजधानी दिल्ली में 6, कर्नाटक में 5, केरल में चार और गुजरात में तीन नए केस शामिल हैं। दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 28 मामले हो चुके हैं। इनमें से 12 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं गुजरात में 14, केरल में 15 और कर्नाटक में 19 मामले सामने आ चुके हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं।
देश में 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला मामला कर्नाटक में सामने आया था। इसके बाद दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से नए वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 30 से ज्यादा केस आ चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि सरकार विशेषज्ञों के साथ मिलकर हालात की लगातार निगरानी कर रही है। उनके मुताबिक देश ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जो सबक सीखा है उसके चलते इस नए वैरिएंट से देश में पहले जैसा माहौल नहीं बनेगा। केंद्र सरकार के अनुसार देश में नए वैरिएंट के मद्देनजर सभी अहम दवाइयों का पर्याप्त भंडार मौजूद है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोरोना रोधी टीके की करीब 17 करोड़ खुराक उपलब्ध हैं। नए वैरिएंट को देखते हुए देश में वैक्सीन की उत्पादन की क्षमता को बढ़ा दिया गया है। अब ये बढ़ कर 31 करोड़ डोज प्रतिमाह हो गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख Dr. Tedros Ghebreyesus का कहना है कि इस बात के पक्के सबूत हैं कि ये वैरिएंट कोरोना के दूसरे वैरिएंट की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है और इसकी चपेट में वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले भी आ रहे हैं। उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही ये रिपोर्ट सामने आई थी कि इसके मामले तीन दिन में दोगुने हो रहे हैं।
Read More : Omicron Becoming Dangerous जानलेवा बनता जा रहा कोरोना का नया वैरिएंट, अमेरिका में भी एक शख्स की मौत