इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Omicron variant Case In India देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केसों में लगातार प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। दो साल से जहां कोरोना का कहर थम नहीं रहा वहीं देश में नए वेरिएंट से भी भय का माहौल देखा जा रहा है। महाराष्ट्र में इस वेरिएंट के दो और मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक कुल केसों की संख्या 23 हो गई। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले हफ्ते रविवार को महाराष्ट्र में सात नए केस मिले थे।
भारत में अगर कोरोना के नए वेरिएंट की अकेले महाराष्ट्र में बात की जाए तो यहां अभी तक संख्या 10 हो चुकी है। इसके अलावा राजस्थान में 9 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित मिल चुके हैं। कर्नाटक में दो, एक दिली में और एक गुजरात के जामनगर में ओमिक्रॉन का केस मिल चुका है जिससे अब तक देश में नए वैरिंएंट के केसों की संख्या 23 हो गई है।
देश में मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,306 मरीज मिले, जिससे कोरोना से संक्रमित देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,46,41,561 हो गई। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 98,416 रह गई, जो 552 दिनों में सबसे कम है।
कर्नाटक के चिकमंगलुरु के सीगोडु गांव में एक आवासीय विद्यालय में कोरोना से संक्रमित छात्रों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है। इसी तरह तेलंगाना के करीमनगर जिले के बोम्माकल गांव में स्थित सी. आनंद राव इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के 43 मेडिकल छात्र कोरोना की चपेट में पाए गए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र द्वारा अभी तक 139 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी 21 करोड़ से अधिक डोज अप्रयुक्त बची हुई है।
Read More : Booster Dose For Fight Against Omicron ओमिक्रॉन से बचाव के लिए बूस्टर डोज की जरूरत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tattoo Trends : आज के समय में अधिकतर युवाओं के बीच…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly: चंडीगढ़ में जमीन के मसले को लेकर पंजाब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Onion Price Hike : हरियाणा में एक बार फिर कई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government Taunts Bhagwant Mann : 1966 में हरियाणा के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Stubble Burning: सिरसा जिले में पराली जलाने की घटनाएं एक…
कार्यक्रम में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी प्रधानमंत्री को भेंट की गई…