ओमिक्रॉन के दो केस कर्नाटक और 1 केस गुजरात में
इंडिया न्यूज, गुजरात।
Omicron Variant In India पूरे विश्व में कोरोना के नए वेरिएंट से हड़कंप मचा हुआ है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो चुका है। कोरोना के नए वेरिएंट भारत में कल तक 2 लोगों में था जबकि आज एक और केस सामने आया है। आज गुजरात के जामनगर में ओमिक्रॉन की पुष्ठि हुई है।
गुजरात के स्वास्थ्य आयुक्त जय प्रकाश शिवहरे ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिम्बाब्वे से लौटने के बाद गुजरात के जामनगर शहर में 72 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। गुरुवार को कोविड-19 टेस्ट के बाद बुजुर्ग व्यक्ति का नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। बता दें कि इससे पहले कर्नाटक में दो व्यक्यिों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया।
गुजरात के इस वेरिएंट को मिलाकर देश में अब 3 मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले दो मामले कर्नाटक में सामने आए थे। इनमें एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है और दूसरा स्थानीय स्वास्थ्यकर्मी है। सरकार ने बताया था कि दोनों मरीजों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है।
Also Read : Coronavirus New Variant Omicron तीसरी लहर का कारण बनेगा!
Also Read : New Guidelines On Omicron एक दिसंबर से ये रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य