इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Omicron Variant In India Today विश्वभर में ओमिक्रॉन के केस बढ़त ही जार रहे हैं। भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी दो नए संक्रमितों की पुष्टि हो गई है, जिससे अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 58 तक पहुंच गई है। तेलंगाना सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक श्रीनिवास राव ने कहा कि संक्रमितों में एक पुरुष और एक महिला है। पुरुष सोमालिया का है जबकि महिला केन्या की निवासी है। दोनों संक्रमितों को ट्रैक किया जा रहा है।
Also Read: Corona Update In India 24 घंटों में 6984 केस आए
बता दें इनमें महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, जहां अब तक कुल 28 मामले मिल चुके हैं। वहीं राजस्थान 13 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा गुजरात (4), कर्नाटक (3), केरल (1), आंध्र प्रदेश (1) और दिल्ली (6) और हैदराबाद में 2 मामले हैं। वहींदिनों दिन बढ़ रहे नए वेरिएंट से सरकार की भी चिंताएं बढ़ती नजर आ रही हैं।
Also Read: Group Captain Varun Singh Death आखिर जिंदगी की जंग हार गए कैप्टन वरुण