होम / Omicron Variant in india Update भारत में हुए 97 केस, 15 राज्यों में पहुंचा नया वेरिएंट

Omicron Variant in india Update भारत में हुए 97 केस, 15 राज्यों में पहुंचा नया वेरिएंट

• LAST UPDATED : December 17, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Omicron Variant in india Update विश्वभर में कोरोना के नए वेरिएंट ने हड़कंप में मचाया हुआ है। भारत में भी इस नए वेरिएंट के 97 केस सामने आ चुके हैं, 15 राज्यों में नया वेरिएंट पहुंच चुका है। जोकि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषया है। दिल्ली में आज ओमिक्रॉन के 10 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। केरल की बात की जाए तो इन दिनों कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले यहां भी तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। नए संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग भी निरंतर प्रयासरत है।

1 से 15 दिसंबर तक दिल्ली में इतने संक्रमित मिले (Omicron Variant in india Update)

मालूम हुआ है कि 1 से 15 दिसंबर के बीच नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 74 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन सभी मरीजों को लोकनायक अस्पताल या फिर मैक्स स्मार्ट अस्पताल में भर्ती किया गया है। 74 में से अब तक करीब 35 लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है जिनमें से 10 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है।

विदेश में बढ़ रहे मामलों ने भी सबको सकते में डाला (Omicron Variant in india Update)

उधर, राष्ट्रपति बाइडेन की चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार यह गंभीर बीमारी और मौत लाएगी। अमेरिका में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए अमेरिकी ने लोगों को चेताया है। बाइडेन ने कहा कि वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों को इस सर्दी में गंभीर बीमारी और मौत का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने अमेरिका में ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने की आशंका भी जाहिर की।

Also Read: Omicron Patient Negligence युवक को ओमिक्रॉन, फिर भी शहर में घूमता रहा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT