होम / Omicron Virus News ओमिक्रॉन डेल्टा से ज्यादा खतरनाक

Omicron Virus News ओमिक्रॉन डेल्टा से ज्यादा खतरनाक

BY: • LAST UPDATED : December 24, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Omicron Virus News विश्वभर में जैसे-जैसे कोरोना के नए वेरिएंट के केस बढ़त जा रहे है वहीं देशों की सरकारों के सामने कई समस्याएं भी पैदा होती दिख रही हैं। कोरोना के केस थमे नहीं थे कि नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भी यादें ताजा कर दीं। वहीं अभी कई विशेषज्ञ इस वैरिएंट को लेकर अध्ययन सामने रहे हैं। इसी बीच अब सिंगापुर के विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का यह नया वैरिएंट डेल्टा से भी अधिक खतरनाक है। नए वर्ष की बात की जाए तो यह इस साल 2022 में पूरी तरह से दुनिया भर में फैल सकता है। वहीं विशेषज्ञ ये भी बता रहे हैं कि 2022 तक इस महामारी पर काबू पा लिया जाएगा।

आखिर कब खत्म होगा महामारी का कहर (Omicron Virus News)

कोरोना महामारी के बारे में बातचीत करते हुए सिंगापुर की स्वास्थ्य विशेषज्ञ एसोसिएट प्रोफेसर नताशा हॉवर्ड ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि यह महामारी कब खत्म हो पाएगी। फिलहाल इस पर भविष्यवाणी करना भी बेकार है। फिलहाल इस वेरिएंट की प्रतिरक्षा को देखकर मालूम हो रहा है कि अगले वर्ष 2022 में यह नया वायरस ओमिक्रॉन विश्व स्तर पर प्रमुख स्ट्रेन बन जाएगा। उधर, विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि जब तक हम सभी पात्रों तक वैक्सीन की दो खुराक के अलावा बूस्टर डोज की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं कर देते, तब तक महामारी को नियंत्रित करने पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

Also Read: Mp And Up Night Curfew एमपी के बाद यूपी में भी नाइट कर्फ्यू

1918 की फैली फ्लू महामारी अभी तक नहीं हुई पूर्णत: खत्म (Omicron Virus News)

इस बारे में सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर मैनेजमेंट प्रैक्टिस के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. लिम वी किआट ने कहा कि महामारी कब खत्म होगी, इसका सोचना बेकार है। क्योंकि, अगर बात की जाए 1918 में फैली फ्लू महामारी की तो वास्तव में खत्म ही नहीं हुई, अमेरिका के सेंटर आॅफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, सौ साल बीत जाने के बाद भी इन्फ्लूएंजा वायरस के मरीज अब भी सामने आते हैं।

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT