India News (इंडिया न्यूज), Jhajjar Lamps, चंडीगढ़ : 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों पर दर्ज होने जा रहा है क्योंकि अयोध्या में रामलला मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। देशभर में श्रद्धालुओं को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है। बड़ी बात हरियाणा के जिले झज्जर से भी आ रही है जहां से अयोध्या में श्री रामलला मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 3 राज्यों के कई जिले झज्जर के दीयों से जगमग होंगे। हरियाणा के अलावा महाराष्ट्र और राजस्थान के कई जिलों में झज्जर के दीयों से 22 जनवरी को लोग अपने घरों के बाहर रोशनी करेंगे। इसके लिए कई ऑर्डर मिल चुके हैं और दीये बनाने का काम जारी है।
यहां झज्जर के रहणिया मोहल्ला निवासी कुम्हार परिवारों के कई सदस्य पिछले कई दिनों से 22 जनवरी को लेकर लगातार दीये बनाने का काम कर रहे हैं। इन दीयाें की काफी डिमांड रहती है। इन परिवारों को महाराष्ट्र और राजस्थान के लिए 10 लाख दीयों का ऑर्डर मिला है। राजस्थान में यह दीये खेतड़ी, चिड़ावा, सिंघाना और जयपुर के आसपास के अनेक स्थानों पर भेजे जाएंगे। इसके अलावा हरियाणा के झज्जर सहित चरखी दादरी, भिवानी, रोहतक, पानीपत और गुरुग्राम से भी दीयों की डिमांड आई है।
यहां के कारीगरों के पास अभी तक की बात की जाए तो 11 लाख दीयों का ऑर्डर आ चुका है। 20 जनवरी तक दीयों की सप्लाई कर दी जाएगी क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के दिन घरों में भी दीये जगमगा उठें।
आपको जानकारी दे दें कि हरियाणा के झज्जर के दीये पीली और काली मिट्टी से बनाए जाते हैं। यह मिट्टी पासौर और लाडपुर गांवों के खेत और जोहड़ के आसपास से ली जाती है। कारीगर जितेंद्र ने इन दीयों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में भी दीये बनते हैं, लेकिन वहां की मिट्टी रेतीली है, इसलिए दीये में तेल डालते ही उसमें रिसाव शुरू हो जाता है जबकि झज्जर में बने दीयों में ऐसा कुछ नहीं होता जिस कारण इन दीयों की काफी डिमांड है।
यह भी पढ़ें : Ram Mandir Ayodhya : जानिए राम मंदिर की बनावट और खासियतें
यह भी पढ़ें : ED Rain In Yamuna Nagar : पूर्व विधायक दिलबाग के परिसर से मिले अवैध विदेशी हथियार और 5 करोड़ कैश
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Accident : हरियाणा में जिला रेवाड़ी में एक सड़क…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Medical Council: हरियाणा मेडिकल काउंसिल (HMC) ने सात डॉक्टरों…
दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री ललन यादव और गृह मंत्री अमित शाह करेंगे सम्मानित अवाॅर्ड…
वैसे तो आपने बहुत से ठगी के मामले सुने होंगे लेकिन ये मामला काफी हैरान…
लोग अक्सर वायरल होने के लिए कुछ ऐसे काम कर जाते हैं जिन्हे सहन नहीं…
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय संविधान दिवस समारोह India News Haryana (इंडिया न्यूज),…