होम / One Nation One Election बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, जल्द ही हो सकता है संसद में पेश

One Nation One Election बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, जल्द ही हो सकता है संसद में पेश

BY: • LAST UPDATED : December 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), One Nation One Election : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को संसद में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक को मंजूरी दे दी है, जो चुनावी प्रक्रिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस निर्णय के बाद एक व्यापक विधेयक आने की उम्मीद है, जो पूरे देश में एकीकृत चुनावों का मार्ग प्रशस्त करेगा।

One Nation, One Election : कोविंद भी उक्त बिल को लेकर कर चुके हैं संबोधित

इससे पहले बुधवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा था कि केंद्र सरकार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल पर आम सहमति बनानी चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह मुद्दा राजनीतिक हितों से परे है और पूरे देश की सेवा करता है।

इस मुद्दे पर गठित समिति की अध्यक्षता कर रहे कोविंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “केंद्र सरकार को आम सहमति बनानी होगी। यह मुद्दा किसी पार्टी के हित में नहीं बल्कि राष्ट्र के हित में है। यह (एक राष्ट्र, एक चुनाव) गेम चेंजर साबित होगा। यह मेरी राय नहीं, बल्कि अर्थशास्त्रियों की राय है, जो मानते हैं कि इसके लागू होने के बाद देश की जीडीपी में 1-1.5 प्रतिशत की वृद्धि होगी।”

Disturbed Marriages: भारत में क्यों बदल रहा है शादी का रिवाज, आखिर क्यों लेते हैं लोग डिस्टर्ब मैरिज के कारण अपनी जान

पीएम ने की प्रशंसा

बता दें कि मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले की प्रशंसा की है और इसे भारत के लोकतंत्र को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि “मंत्रिमंडल ने एक साथ चुनाव कराने संबंधी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। मैं इस प्रयास की अगुआई करने और विभिन्न हितधारकों से परामर्श करने के लिए हमारे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सराहना करता हूं। यह हमारे लोकतंत्र को और भी अधिक जीवंत और सहभागी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

Diljit Dosanjh Show Advisory : चंडीगढ़ में लाइव शो के दौरान इन नियमों का करना होगा पालन, एडवाइजरी जारी

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT