India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jairam Ramesh’s Big Statement On PM Modi : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि एक तिहाई प्रधान मंत्री डेमोक्रेसी में नहीं डेमो कुर्सी में विश्वास रखते हैं वो कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते। जयराम रमेश ने शुक्रवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडिओ पोस्ट के साथ मंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए अपना एक बयान लिखा कि ”आज उन्होंने संविधान को माथे से लगाया है – उसी संविधान को जिसकी उन्हें 10 साल तक लगातार उपेक्षा की है और जिसे ख़त्म करने की आरएसएस-बीजेपी की दशकों लंबी साज़िश को अंजाम देने के लिए वह 400 सीटें मांग रहे थे।
Jairam Ramesh’s Big Statement On PM Modi : मूर्छित NDA में जान फूंकने की कोशिश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक वीडिओ पोस्ट में कहा कि ”एक तिहाई प्रधानमंत्री के दोगलेपन की कोई सीमा नहीं है। देखिये वो आज क्या कर रहे हैं, मूर्छित NDA में जान फूंकने की भरसक कोशिश कर रहे हैं और संविधान को अपना माथा टेक रहे है, यही वो संविधान है जिस पर उन्होंने आक्रमण किया है पिछले 10 सालों में, संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन हुआ है, संवैधानिक संस्थाएं कमजोर किये गए हैं और प्रचार किया 400 पार का, ताकि संविधान बदले, बाबा साहिब आंबेडकर का संविधान, आज उसी संविधान को अपनानें का ड्रामा रचा रहे हैं, इनकी दोगलेपन की कोई सीएम नहीं, एक तिहाई प्रधान मंत्री हैं, इनकी भारी, प्रचंड व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक हार हुई है आज वो डेमोक्रेसी में नहीं डेमो कुर्सी में विश्वास रखते हैं वो कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते।”