होम / 24 घंटे में केवल 25166 नये केस,रिकवरी दर 97.51 प्रतिशत

24 घंटे में केवल 25166 नये केस,रिकवरी दर 97.51 प्रतिशत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 17, 2021

दिल्ली.

कोरोना की जाती हुई दूसरी लहर और तीसरी लहर के दस्तक के बीच कोरोना को लेकर राहरत भरी खबर है कि पिछले 24 घंटे में तेजी से मामले घटे है और एक दिन में केवल 25166 नये मामले आये हैं. इसकी वजह से ठीक होने वाले लोग  97.51 % हो गई है। जो कि 154 दिनों में सबसे कम है. रिकार्ड 88 लाख वैक्सीन के डोज लगे हैं और संख्या 554730609 पर पहुुंच गई है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT