इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ (Operation Amritpal Update 2 April) : पिछली 18 मार्च से खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस अथवा सुरक्षा एजेंसियों की पहुंच से दूर है। पुलिस अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब में स्थित धार्मिक स्थलों पर छापेमारी कर रही है। सूचना है कि अमृतपाल किसी धार्मिक स्थल पर ही छिपा हुआ है। इसके लिए पंजाब पुलिस पहले ही पंजाब में स्थित करीब 300 डेरों की लिस्ट तैयार कर चुकी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल के एक मददगार को काबू किया गया है। इसी शख्स के मोबाइल से अमृतपाल ने वीडियो बनाए थे। जिन्हें 29 व 30 मार्च को जारी किया गया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि ये वीडियो कहां बनी? उसने यह वीडियो आगे किसे भेजी?। किसने इन्हें इंटरनेट पर डाला?, अमृतपाल की तलाश में ये सवाल काफी अहम हो सकते हैं। ये दोनों वीडियो विदेशी कढ एड्रेस से इंटरनेट पर डाले गए थे।
पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह व उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मदद मांगी है। दूसरी तरह अमृतपाल लगातार अपने वीडियो सोशल मीडिया के जरिये विदेशों में वायरल कर रहा है। वह अभी तक ऐसे दो वीडियो वायरल कर चुका है। वहीं दूसरे वीडियो के अंत में कीर्तन की आवाज सुनाई दे रही है जिससे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का शक और भी पुख्ता हो गया है कि अमृतपाल किसी धार्मिक स्थल पर ही छिपा हुआ है।
पुलिस को इनपुट मिली है कि अमृतपाल सिंह ने अपनी पहली वीडियो पीलीभीत में बनाई थी। इसके बाद वह उधम सिंह नगर में पहुंचा। जहां उसने डेरे की स्कॉर्पियो कार का सहारा लिया और पंजाब आ गया। वहीं इनपुट है कि अमृतपाल सिंह नेपाल जाने के लिए कुमाऊं बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकता है। पंजाब पुलिस साथ लगते राज्यों की पुलिस के साथ तालमेल बैठाकर अमृतपाल को गिरफ्तार करने की योजना पर भी काम कर रही है। इसके लिए पुलिस ने यूपी, हरियाणा, हिमाचल के जो हिस्से प्रदेश के साथ लगते हैं पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है ताकि अमृतपाल बाहरी राज्यों में न भाग सके।
यह भी पढ़ें : एक बार फिर पंजाब पुलिस खाली हाथ, अमृतपाल के बाद परिवार के बाकी सदस्य भी गायब
हरियाणा में बीजेपी की जीत के एक महीने बाद भी कांग्रेस की बौखलाहट बरकरार है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…