होम / लगातार लोकेशन बदल रहा अमृतपाल, ड्रोन की सहायता से तलाश में जुटी पुलिस

लगातार लोकेशन बदल रहा अमृतपाल, ड्रोन की सहायता से तलाश में जुटी पुलिस

• LAST UPDATED : March 31, 2023

इंडिया न्यूज, अमृतसर (Operation Amritpal Update 31 March): खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल पिछली 18 मार्च से पंजाब पुलिस के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। हालांकि गत 18 मार्च को पुलिस एक बार उसको पकड़ने के बहुत करीब पहुंच गई थी लेकिन वह बच निकला। इसके बाद से लगातार पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों की पहुंच से अमृतपाल लगातार बचता फिर रहा है। गत दिनों अमृतपाल के सरेंडर करने की खबरें भी चलीं थी लेकिन इसके बाद से वह फिर से अंडरग्राउंड हो गया। इतना ही नहीं पिछले दो दिन से अमृतपाल का परिवार भी गायब है।

अमृतपाल आत्मसमर्पण करे : मुख्यमंत्री

खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश अब ड्रोन के जरिए की जा रही है। वीरवार को पुलिस ने जिला होशियारपुर के गांवों मरनाइयां, हरखोवाल और पंडोबारी बीबी में ड्रोन के जरिए तलाशी अभियान चलाया। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि अमृतपाल आत्मसमर्पण करे। अगर वह ऐसा करता है तो कानून के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।

ड्रोन से भी नहीं मिल पाई सफलता

पंजाब पुलिस लगातार ड्रोन की सहायता से अमृतपाल की तलाश में जुटी है। लेकिन उसको गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पा रही है। पुलिस का मानना है कि अमृतपाल लगातार एक जगह से दूसरी जगह अपनी लोकेशन बदल रहा है और इसी कारण उसे ट्रेस करने में मुश्किल हो रही है।

यह भी पढ़ें : एक बार फिर पंजाब पुलिस खाली हाथ, अमृतपाल के बाद परिवार के बाकी सदस्य भी गायब

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox