इंडिया न्यूज, अमृतसर (Operation Amritpal): पंजाब में पिछले कुछ दिन से चल रही कार्रवाईयों के खिलाफ आज अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने एक बैठक बुलाई थी। बैठक में 60 से 70 सिख संगठन शामिल हुए। इस बैठक में किसी भी राजनीतिक दल को भाग लेने की इजाजत नहीं दी गई थी। इस बैठक में सभी संगठनों के पदाधिकारियों को दो-दो मिनट बोलने का समय दिया गया। बैठक के बाद बाहर निकले सिख संगठनों ने बताया कि सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया गया है। अगर बंदी सिखों को रिहा ना किया गया तो बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
बैठक के बाद बाहर आए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि बैठक में सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम देने और उसके बाद बड़ा एक्शन करने पर सहमति हुई है। हालांकि, ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से अभी कौम के नाम संदेश देते हुए अपने अंतिम फैसले को सुनाया जाना है। श्री अकाल तख्त साहिब कार्यालय में चली बैठक में संगठन को 2-2 मिनट बोलने के लिए दिए गया। इस समय सिर्फ सुझाव लिए गए। फिलहाल ज्ञानी हरप्रीत सिंह अब अपने अंतिम फैसले पर विचार कर रहे हैं।
क्रिसमस आने में बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में लोग खुशियां मनाने के…
अकसर ऐसा होता है कि छोटी सी लापरवाही से ही बड़ा हादसा हो जाता है।…
किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। वहीँ किसान नेता डल्लेवाल भी…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन की खबर से पूरे हरियाणा में…
जैसे जैसे नया साल आ रहा है वैसे वैसे हरियाणा में ठंड बढ़ती जा रही…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : कोर्ट में पेशी के लिए ले गए एक…