होम / Sonali Phogat हत्याकांड में बड़ा खुलासा, लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे दोनों: आरोपी PA सुधीर

Sonali Phogat हत्याकांड में बड़ा खुलासा, लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे दोनों: आरोपी PA सुधीर

BY: • LAST UPDATED : September 2, 2022

इंडिया न्यूज़, Sonali Phogat: भाजपा नेता सोनाली फोगाट की हत्या के आरोपी पीए सुधीर सांगवान ने हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा किया है। पीए सुधीर ने रिमांड के दौरान पूछताछ में गोवा पुलिस को खुलासा किया है कि वो और सोनाली दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। सुधीर और उसका साथी सुखविंदर दोनों गोवा पुलिस के पास 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड में है और इस दौरान गोवा पुुलिस को कई जानकारिया मिली है।

आरोपी सुखविंदर का वीडियो आया सामने

Sonali Phogat

सोनाली फोगाट की हत्या के बाद आरोपी सुखविंदर का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोनाली की मौत के बाद का बताया जा रहा है। जिसमें दिखाई दिया है कि सुखविंदर किसी दूसरे व्यक्ति से बात कर रहा है। वीडियो में उनके बात करने के अंदाज से लग रहा है कि उन्हें सोनाली की मौत का कोई अफसोस नहीं है। यह 17 सेकंड का यह वीडियो गोवा के द ग्रैंड लियोन रिजार्ट का बताया जा रहा है। वीडियो किसने बनाई है गोवा पुलिस इसको लेकर अभी जानकारी जुटाने में लगी है। आरोपी सुखविंदर चरखी दादरी के गांव मंदोला का निवासी है।

बैंक खातों की जानकारी जुटाने में लगी गोवा पुलिस

गोव पुलिस सोनाली हत्याकांड में अब उनके बैंक खातों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। पुलिस अब सोनाली के निजी बैंक और सरकारी बैंक की पूरी डिटेल्स जांच की जा रही है। गोवा पुलिस उनके बैंक की ट्रांजैक्शन की जानकारी लेकर यह पता लगाने की कोशिश करेंगी की सोनाली के खाते से सुधीर के खाते में कितना पैसा ट्रांसफर हुआ। इसके साथ ही सोनाली ने कितना पैसा किसी अन्य को दिया है इसके बारे में भी पता लगाया जाएगा।

सोनाली की मौत के बाद गोवा पुलिस सुधीर सांगवान और उनके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके बाद दोनों को गोवा पुलिस ने 10 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सुधीर ने बताया है कि वे सोनाली के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। गोवा पुलिस की टीम मौत से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए हरियाणा आई हुई है। सुधीर के इस दावे के बाद पुलिस सोनाली के परिजनों से भी पूछताछ कर सकती हैं।

सोनाली की मौत पर बोली अभिनेत्री राखी सावंत

Sonali Phogat

बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने सोनाली के साथ बिग बॉस में बिताए समय को याद करते हुए कहा था कि सोनाली अपने पीए सुधीर को पसंद करती थी। राखी सावंत ने बताया कि ‘मैंने सोनाली से कई बार सुधीर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वो मेरा पीए है और हम एक दूसरे को पसंद करते हैं। राखी ने बताया कि सुधीर से मेरी करीब 10 बार मुलाकात हो चुकी है। मुझे वह पहले से ही सही नहीं लग रहा था। इसके साथ ही राखी सावंत ने दावा किया है कि सोनाली की हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें : Agriculture : करनाल के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने की गेहूं की 4 किस्में विकसित

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: