India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana: हरियाणा से इस समय हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा में ही हरियाणा के BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है। जी हाँ अचानक से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के काफिले की 3-4 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। वहीँ इस हादसे में काफिले में से कोई घायल नहीं हुआ।
JJP : दुष्यंत चौटाला का ऐलान-जजपा जल्द बनाएगी नया संगठन, कार्यकर्ताओं से ली जा रही फीडबैक
आपकी जानकारी के लिए बता दें ये घटना करनाल की है। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल मड़ौली भी इस काफिले में शामिल थे। वहीँ कहा जा रहा है कि इस हादसे में काफिले में शामिल लोगों में से कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन एक बुजुर्ग के चोटिल होने की सूचना मिली है। वहीँ राहत की बात ये है कि मोहन लाल बड़ौली भी सही सलामत हैं। लेकिन इस हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी को ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीँ बताया जा रहा है कि, स्पीड कम होने के कारण चालक तुरन्त गाड़ी संभाल नहीं पाया। जिसके कारण ये सड़क हादसा हुआ।