होम / Pakistan Political Crisis : मेरी हत्या की कोशिश हो रही : इमरान खान

Pakistan Political Crisis : मेरी हत्या की कोशिश हो रही : इमरान खान

BY: • LAST UPDATED : March 15, 2023

इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद (Pakistan Political Crisis): पाकिस्तान में राजनीतिक संकट लगातार बरकरार है। तक तरफ शरीफ सरकार देश को आर्थिक संकट से बाहर न निकाल पाने के चलते लगातार आलोचना का शिकार हो रही है। दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी सरकार को लगातार चुनौती दे रहे हैं।

इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए दो बार वारंट निकल चुके हैं जबकि पुलिस एक बार भी इमरान खान हो गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उधर इमरान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि मेरी गिरफ्तारी तो महज एक बहाना है असल में मेरी हत्या करने की कोशिश की जा रही है।

इमरान को बिना गिरफ्तार किए लौटने लगी टीमें

इमरान खान को गिरफ्तार करने लाहौर स्थित उनके बंगले के बाहर पिछले 22 घंटे से डटी पुलिस और रेंजर्स की टीमें वापस लौटना शुरू हो गई हैं। पुलिस का कहना है कि लाहौर में अभी क्रिकेट मैच चल रहे हैं। इसके चलते वे किसी तरह का माहौल खराब नहीं होने देना चाहते। पुसिल और रेंजर्स के वापस लौटने से इमरान खान के प्रशंसकों व पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT